Breaking News

विश्व रक्तदान दिवस पर भलुअनी में सेना को समर्पित रक्तदान शिविर: 20 युवाओं ने किया रक्तदान, NIFA की कुल यूनिट संख्या पहुँची 791

Bolta Sach
|
विश्व रक्तदान दिवस
बोलता सच : देवरिया के भलुअनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में विश्व रक्तदान दिवस पर भारतीय सेना को समर्पित 18वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। निफा और यूथ ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत 241 लोगों को श्रद्धांजलि से हुई। मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल अरुण प्रकाश पांडेय ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सर्वोच्च सेवा बताया।
रक्तदाताओं में रि. नायक प्रभाकर मणि त्रिपाठी, विनोद सिंह फौजी समेत 18 अन्य लोग शामिल रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र और डोनर कार्ड से सम्मानित किया गया। रिटायर्ड कैप्टन जयराम बैठा, रिटायर्ड सूबेदार मेजर बसंत प्रसाद, संगीता तिवारी और पुलिस के सौरभ त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजक संतोष मद्धेशिया वैश्य ने बताया कि निफा संस्था पहले 17 शिविरों में 771 यूनिट रक्त एकत्र कर चुकी थी। इस शिविर के 20 यूनिट के साथ यह संख्या 791 पहुंच गई है। एकत्रित रक्त का उपयोग थैलेसीमिया, एनीमिया, कैंसर जैसी बीमारियों के मरीजों और दुर्घटना पीड़ितों के लिए किया जाएगा।

और भी पढ़ें : प्लेन हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि: पथरदेवा विधानसभा के बरवा मीर छापर में परवेज आलम के नेतृत्व में केंडिल मार्च व शोक सभा

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “विश्व रक्तदान दिवस पर भलुअनी में सेना को समर्पित रक्तदान शिविर: 20 युवाओं ने किया रक्तदान, NIFA की कुल यूनिट संख्या पहुँची 791”

Leave a Comment