देवरिया बोलता सच : देवरिया में बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए डीएम दिव्या मित्तल ने विशेष व्यवस्था की है। जिले के 47 सेक्टर में बांट कर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी नए कुर्बानी स्थल की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी मजिस्ट्रेटों को थाना प्रभारियों के साथ मिलकर ईदगाहों का भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। आपात स्थिति में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर मार्गदर्शन लेने को कहा गया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र की ईदगाहों का निरीक्षण करेंगे। त्योहार से पहले ईदगाह तक जाने वाले मार्गों की सफाई और अतिक्रमण हटाने का काम पूरा किया जाएगा। पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं जिला पंचायत, नगर पालिका और ग्राम पंचायतों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।
पुलिस बल की रहेगी तैनाती पुलिस अधीक्षक को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर नजर रखने और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारी मजिस्ट्रेटों के साथ समन्वय बनाकर संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करेंगे और आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करेंगे।
1 thought on “बकरीद पर शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, देवरिया में संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी””