Breaking News

नल में करंट उतरने से महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा हड़कंप

थाना क्षेत्र
(बोलता सच )देवरिया। थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत एक गांव मे करंट लगने से एक महीला की मौत हो गई आनन-फानन में परिजन अचेत अवस्था में उसे मेडिकल कालेज ले गये जहा डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी इन्द्रावती देवी 45 पत्नी विश्वनाथ कुशवाहा मंगलवार की देर रात टंकी मे पानी चढाने के लिए मोटर चल रहा था उसी दौरान वह नल चलाने लगी तबतक नल मे ही करंट उतर गया जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गीर पडी परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सको ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया वही मृतक महीला के दो लडकी व दो लडके है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें-
भिक्षाटन कर सड़क की माँग — करूअना चौराहे पर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “नल में करंट उतरने से महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा हड़कंप”

Leave a Comment