यूपी के घाटमपुर में युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने जांच की। सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा में ट्यूबवेल में सो रहे युवक की पेचकस से हत्याकर शव मूंग के खेत में फेंक दिया गया। सुबह जब गांव का युवक सिंचाई करने पहुंचा तो शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही सजेती पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर जांच की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
कुआंखेड़ा गांव धर्मेंद्र सचान उर्फ कुररी (50) अविवाहित था। शनिवार देर शाम युवक अपने खेत में स्थित नलकूप में लेटा हुआ था। रविवार को जब गांव का ही एक युवक सिंचाई करने पहुंचा तो चारपाई खाली मिली। जब आसपास देखा तो नलकूप के पास स्थित गांव निवासी मदन सचान के मूंग के खेत में युवक का शव खून से सना पड़ा हुआ था। युवक के सीने में पेचकस से गोदकर उसकी हत्या की गई थी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी रंजीत कुमार व सजेती पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। मौके पर पहुंचा डॉग लगभग पांच खेत दूर तक गया। इसके बाद घूमकर वापस लौट आया। फिर डॉग नलकूप की ओर गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात हत्यारोंं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
1 thought on “पेचकस से गोदकर युवक की हत्या, ट्यूबवेल बना अपराध का गवाह”