कुशीनगर। कुबेरस्थान क्षेत्र के बड़गाव के टोला बेलवनिया में गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे एक ईंट भट्ठे पर मिट्टी ढुलाई का कार्य कर रही ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। दबने से चालक व इस पर सवार मजदूर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना चालक द्वारा पुलिस टीम को देख कर वाहन लेकर तेजी से भागने के दौरान नियंत्रण खाने से हुई। चालक व मजदूर दोनों नाबालिग हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
यह है पूरा मामला
बडगांव के ही रहने वाले 15 वर्षीय मजदूर करन प्रसाद तथा चालक 16 वर्षीय संजीव एक साथ गांव के ही टोला बेलवनिया के समीप स्थित ईंट भट्ठा पर ईंट पथाई के लिए ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढ़ुलाई का कार्य करने गए। इस दौरान अचानक भट्ठे पर पुलिस टीम को देख चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर तेजी से भगाने लगे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर टैक्टर-ट्राली अचानक पलट गई। दबकर दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
यहां कार्य करने वाले मजदूर दौड़कर पहुंचे तो किसी तरह दोनों का शव बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी की तो पूछताछ कर पता किया कि, मिट्टी खोदाई का कार्य क्यों और किसके द्वारा कराया जा रहा था।
गांव के दो किशोरों की एक साथ मृत्यु होने की खबर से छा गया मातम
जैसे ही गांव में दोनों के एक साथ मरने की खबर पहुंची स्वजन तो दहाड़ मारकर रोने ही लगे, गांव के लोग भी गमगीन हो उठे। सबकी जुबां पर यह लोमहर्षक घटना का चर्चा का विषय बन गई। मरने वाले दोनों किशोर अपने-अपने परिवार के आजीविका चलाने का कार्य करते थे