Breaking News

बृजभूषण शरण सिंह को POCSO मामले में क्लीन चिट, कोर्ट ने केस बंद किया

दिल्ली की एक अदालत
दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा के पूर्व सांसद व पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण मामले में पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सिंह के खिलाफ दायर नाबालिग से यौन उत्पीड़न (पॉक्सो) का मामला बंद कर दिया है। कोर्ट ने नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। इसका मतलब है कि अब इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को एक 550 पन्नों की रिपोर्ट अदालत में पेश की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि जांच के दौरान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई ठोस सुबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने यह भी उल्लेख किया कि नाबालिग पहलवान और उसके पिता ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने पहले के आरोपों को वापस ले लिया है। इसके आधार पर, पुलिस ने मामले को बंद करने की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश से BJP के पूर्व सांसद रहे सिंह ने बार-बार सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने इन आरोपों के पीछे राजनीतिक साजिश होने का दावा किया है। उनका कहना है कि उन्हें राजनीतिक रूप से फंसाया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने वापस ले लिए थे अपने आरोप
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की थीं। एक एफआईआर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत, और दूसरी पॉक्सो एक्ट के तहत। लेकिन बाद में पॉक्सो केस में नाबालिग शिकायतकर्ता ने अपने आरोप वापस ले लिए थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी।
‘यह सत्य की जीत है और यह जीत आगे भी कायम रहेगी’
इस मामले को लेकर बृजभूषण के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने X (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘हमने एक झूठे और मनगढ़ंत मामले में न्यायिक विजय प्राप्त की है। प्रत्येक तथ्यहीन आरोप अब न्याय के कठघरे में धराशायी हो रहा है। यह सत्य की जीत है और यह जीत आगे भी कायम रहेगी।’

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में स्क्रैप रूट पर GST का बड़ा एक्शन, 150 दिन में 125 गाड़ियां जब्त
 

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “बृजभूषण शरण सिंह को POCSO मामले में क्लीन चिट, कोर्ट ने केस बंद किया”

Leave a Comment