Breaking News

मुख्यमंत्री ने किया शिक्षा परियोजनाओं का लोकार्पण, जनपद में हुआ सीधा प्रसारण

मुख्यमंत्री द्वारा आज बेसिक
Deoria : मुख्यमंत्री द्वारा आज बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया। इसका सीधा प्रसारण जिले के सभी विकासखंडों एवं प्राथमिक विद्यालयों में दिखाया गया। इन परियोजनाओं में स्कूल भवन, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय और डिजिटल संसाधन शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन, लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण और शिलान्यास भव्य समारोह में किया
 इस अवसर का सजीव प्रसारण जनपद देवरिया के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग निरंतर प्रगति की राह पर है। उन्होंने शिक्षकों से अभिभावकों के साथ गहरा संबंध बनाकर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में आईसीटी लैब के सफल संचालन के लिए प्रदेश के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें देवरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री खुर्शीद आलम भी शामिल थे। जनपद स्तर पर आयोजित प्रसारण में जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चंद्र तिवारी, विधायक बरहज दीपक मिश्र (शाका), विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, सलेमपुर सांसद प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
विकास भवन, गांधी सभागार में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि शिक्षक को ईश्वर से बड़ा दर्जा दिया गया हैं। शिक्षक अपने इस महत्वपूर्ण दर्जे को बनाये रखने के लिए अपने कर्तव्य के साथ साथ बच्चों के साथ मानवीय व्यवहार करते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करें। जनपद देवरिया ऑपरेशन कायाकल्प, शैक्षणिक गुणवत्ता, निपुण विद्यालय के क्षेत्र में अग्रसर हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही, निपुण घोषित 32 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सर्वाधिक नामांकन वाले 13 विद्यालयों, समर कैंप में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 28 शिक्षकों और आईसीटी लैब संचालित करने वाले 7 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) ज्ञानेन्द्र सिंह, अंकित मिश्र, अनुज सिंह, देवमुनी वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी-देवरिया सदर, गोपाल मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी-पथरदेवा, सूरज कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी-भलुअनी, अमित सिंह-लार, पंकज सिंह-देसही देवरिया, जयराम-बैतालपुर, उपेन्द्र भारती-रामपुर कारखाना, एस०आर०जी उपेन्द्र उपाध्याय, आदित्य नारायण गुप्ता, प्रत्येक विकासखण्ड से 1-1 ए०आर०पी० तथा पी०एम०श्री० विद्यालयों के प्र०अ० द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इसे भी पढ़ें-
तेज रफ्तार कार कंटेनर से टकराई, तीन लोगों की मौके पर मौत

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “मुख्यमंत्री ने किया शिक्षा परियोजनाओं का लोकार्पण, जनपद में हुआ सीधा प्रसारण”

Leave a Comment