(बोलता सच )देवरिया, सदर तहसील परिसर से 330 सरकारी टैबलेट चोरी के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नायब नाजीर राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 24 मई को तहसीलदार सदर की तहरीर पर थाना कोतवाली में पंजीकृत किया गया था।
आप को बता दे की इस मामले में पुलिस ने 25 मई को दो अभियुक्तों को जिसमे कैफ अंसारी पुत्र सलाउद्दीन अंसारी निवासी अबूबकर नगर तथा पंकज मौर्या पुत्र रामप्यारे मौर्या निवासी भभौली को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से कुल 13 चोरी के टैबलेट बरामद किये हैं अब इस मामले में मुख्य अभियुक्त के रूप में नायब नाजीर को गिरफ्तार कर तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 27 मई को नामजद अभियुक्त नायब नाजीर राकेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र विजय बहादुर श्रीवास्तव, निवासी भढवा धरमपुर, थाना सलेमपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर चोरी की साजिश में संलिप्त रहने और कार्यालयीय पद का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप हैं।
पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में गठित टीम अब मामले की गंभीरता को देखते हुए शेष टैबलेटों की बरामदगी हेतु अभियान चला रही है
1 thought on “सरकारी 330 टैबलेट चोरी: नायब नाजीर राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित तीन गिरफ्तार, 13 टैबलेट बरामद”