Breaking News

देवरिया के सभी थानों में सहायक दिवसाधिकारी व रात्रिधिकारी की नियुक्ति

देवरिया के सभी
बोलता सच : देवरिया में जनता की शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने नई व्यवस्था लागू की है। जनपद के सभी थानों में सहायक दिवसाधिकारी और रात्रिधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी दिन-रात थाने पर मौजूद रहेंगे। वे जनता से सीधा संवाद करेंगे। फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे। थानाध्यक्ष और दिवसाधिकारी के साथ मिलकर शिकायतों का समाधान करेंगे।
लोगों को मिलेगी राहत
नई व्यवस्था से पुलिस-जनता संबंध मजबूत होंगे। थाने में पारदर्शिता बढ़ेगी। लोगों को सुगम पुलिस सेवा मिलेगी। गंभीर मामलों को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें अपनी शिकायतों के लिए बार-बार थाने का चक्कर लगाना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें- बकरीद पर सनसनी: बुजुर्ग ने खुद का गला रेतकर दी ‘अलग तरह’ की कुर्बानी

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया के सभी थानों में सहायक दिवसाधिकारी व रात्रिधिकारी की नियुक्ति”

Leave a Comment