(बोलता सच) देवरिया : जिले के सरकारी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई हुई। इस दौरान कुल 27 प्रकरण सामने आए। इनमें 7 मामले घरेलू हिंसा के और एक मामला बिजली कनेक्शन का था।
जनसुनवाई में 8 मामलों का तुरंत समाधान किया गया। 10 प्रकरणों में काउंसलिंग की जरूरत देखते हुए वन स्टॉप सेंटर को जिम्मेदारी सौंपी गई। बाकी 9 मामलों को संबंधित थानों को भेजा गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। ऋतु शाही ने पात्र महिलाओं को योजनाओं का अधिकतम लाभ देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर और श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि मौजूद रहीं। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती और मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद ऋतु शाही ने बरहज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं की जानकारी ली।