बोलता सच : तरकुलवा। पिपरही-देउरवा गांव से एक तिलक समारोह से शामिल होकर लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने गांव के बाहर सुनसान रास्ते पर जानलेवा हमला कर दिया।
इसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस दो नामजद और अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बघौचघाट थाना क्षेत्र के दुलारपट्टी हरखौली गांव निवासी 20 वर्षीय कृष्ण यादव पुत्र कैलाश यादव ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह दोस्तों के सथ दो जून को पिपरही-देउरवा गांव में रामध्यान यादव के घर तिलक समारोह में शामिल होने गया था। वहां से लौटते वक्त गांव के बाहर सुनसान रास्ते पर पुल के पास रात करीब नौ बजे पहले से घात लगाकर बैठे देउरवा निवासी हरिओम, मठिया रत्ती के विकास यादव व कुछ अन्य लोग धारदार हथियार से हमला कर कर दिया। इससे उसका सिर फट गया। पीड़ितों के शोर करने पर गांव के लोगों को आते देख आरोपी जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल भेजकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें- तरकुलवा को मिला नया दर्जा, बनेगा देवरिया का छठा पुलिस सर्किल