पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कुछ ही दिनों पहले अपने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और घर से निकाल दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी थी। अब इस पर तेजप्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है
क्या बोले तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव ने रविवार की सुबह अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने भावुक कर देने वाली बात लिखी है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आपदोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।