गोरखपुर। जिले में लंबे समय से फरार चल रहे सात आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। शुक्रवार को एसएसपी राज करन नय्यर इनाम घोषित कर दिया।इनमें से एक पर 25 हजार रुपये, दो पर 20 हजार और चार पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है। संबंधित थानों की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। झंगहा पुलिस की रिपोर्ट पर चौरीचौरा, डुमरी खास निवासी सदरे आलम के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वह जालसाजी के एक मामले में वांछित है और काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।चिलुआताल थाना पुलिस ने विशुनपुरा के टोला सप्तहिया निवासी उमेश कुमार पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसी थाने की रिपोर्ट पर परमेश्वरपुर के टोला बढ़नी निवासी संदीप, जो मारपीट व हत्या की कोशिश के मामले में वांछित है, उस पर भी 10 हजार रुपये का इनाम तय हुआ है। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के मामले में पश्चिम चंपारण (बिहार) के रामनगर, विलासपुर निवासी मुरारी कुमार पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है।
उस पर अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज है और वह दो वर्षों से फरार है।सहजनवां थाने में दर्ज अपहरण और धमकी देने के मामले में लुचुई निवासी अभय प्रताप पर भी 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं, चौरीचौरा पुलिस ने आगरा के शाहगंज, गणेशपुर निवासी इंदीवर पोरवाल पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वह कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी के आरोप में वांछित है और दो साल से फरार है।
2 thoughts on “गोरखपुर पुलिस की सख्ती: सात वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित, एक पर ₹25,000”