देवरिया। पुलिस की सटीक कार्रवाई, तीन चोरी की बाइक समेत चोर पकड़ा गया सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर शाम चंडिका छात्रावास से बाइक चोरी के आरोपी बहरज के तिवारी निवासी शिवम गुप्ता को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर तीन चोरी की बाइक भी बरामद की।
एएसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह और सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर शाम को चंडिका छात्रावास के पास से बाइक चोरी के आरोपी शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया। बरामद बाइक में से एक परमार्थी पोखरा के पास से चोरी हुई थी। पुलिस को पूछताछ में आरोपी से और भी सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द और बाइक चोरों को गिरफ्तार कर सकती है। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि आरोपी पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
1 thought on “बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन वाहन बरामद”