Breaking News

लाल इमली मिल में ऑडिट प्रक्रिया शुरू, कर्मचारियों को जल्द मिलेगा वेतन

लाल इमली मिल में

कानपुर में पूर्व में हुए वेतन घोटाला से सबक लेते हुए ऑडिट कराया जा रहा है। ऑडिट टीम लाल इमली मिल पहुंची। लाल इमली मिल के कर्मचारियों को अगले एक या दो दिन में बकाया भुगतान होना शुरू हो जाएगा। ऑडिट टीम शहर पहुंच चुकी है और उसने काम भी शुरू कर दिया है। वहीं, पंजाब स्थित धारीवाल मिल में ऑडिट प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कर्मियों का डाटा फीडिंग प्रक्रिया भी हो गई है। पूर्व में हुए वेतन घोटाला से सबक लेते हुए ऑडिट करने में सतर्कता बरती जा रही है। पिछली बार भुगतान में 52 लाख की गड़बड़ी सामने आई थी।

दरअसल, कपड़ा मंत्रालय ने 87.42 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसमें बीआईसी, लाल इमली, धारीवाल के कर्मचारियों को 36 महीने का बकाया भुगतान किया जाएगा। लाल इमली में कर्मचारियों-अफसरों की संख्या 175 ही रह गई है। पिछले साल 102 करोड़ रुपये के बजट से 34 महीने का बकाया भुगतान किया गया था। इसमें मिल के चार अफसरों ने मिलकर 52 लाख का घोटाला किया था।

अपने परिचित के खातों में रकम भेज दी थी। कपड़ा मंत्रालय की ओर जारी रकम से एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2025 तक का वेतन भुगतान होगा। छह महीने का पहले भुगतान किया जाएगा। ऑडिट प्रक्रिया पूरी होने के बाद बकाया भुगतान होगा। ऑडिट टीम के शहर पहुंचने से माना जा रहा है कि प्रक्रिया पूरी होने बाद जल्द भुगतान शुरू होगा। लाल इमली मिल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि बीते शुक्रवार को मंत्रालय ने रकम जारी की थी लेकिन अब तक भुगतान प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। कर्मचारियों का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।


ये भी पढ़े : सेवानिवृत्त बैंककर्मी को लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का झांसा, लाखों की ठगी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment