लखनऊ। सुल्तानपुर रोड पर आईटी सिटी योजना को विकसित करने की दिशा में एलडीए ने काम शुरू कर दिया है। जमीन अधिग्रहण की कवायद शुरू कर दी गई है। शुरुआती चरण में ही 45 एकड़ जमीन लैंड पूलिंग से मिल रही है। जमीन मालिक ने एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर इस पर सहमति दे दी है।
सीता सिंह पत्नी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मोहरी खुर्द में अपनी 45 एकड़ जमीन एलडीए को देने के लिए सहमति पत्र दिया है। इसके बदले में एलडीए को योजना में 50 प्रतिशत जमीन देनी होगी उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जमीन जुटाने को लेकर काश्तकारों व जमीन मालिकों से बातचीत चल रही है। जल्दी ही लैंड पूलिंग से जमीन उपलब्ध कराने वालों के साथ समझौता किया जाएगा।
1 thought on “आईटी सिटी परियोजना को बढ़ावा, एलडीए को मिली 45 एकड़ जमीन”