देवरिया बघौचघाट थाना परिसर में सोमवार शाम को आगामी ईद उल जुहा (बकरीद) त्योहार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में हुई इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना ने त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बकरीद पर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस हर चौक-चौराहे, ईदगाह, मस्जिद और गांवों में गश्त करेगी। थानाध्यक्ष ने लोगों से अफवाहों से बचने और धार्मिक गतिविधियां शांतिपूर्वक करने की अपील की। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया। बैठक में उप निरीक्षक विकास विश्वकर्मा, मनीष यादव, आलोक पटेल समेत विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु, समाजसेवी और ग्राम प्रधान मौजूद रहे। मौलाना एहसान, मौलाना बदरुद्दीन अहमद, डॉ कमरे आलम व वासिमअहमद जैसे धार्मिक नेताओं ने भी बैठक में हिस्सा लिया।