Breaking News

भिक्षाटन कर सड़क की माँग — करूअना चौराहे पर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन

इस दौरान सपा नेता विजय रावत व ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन
इस दौरान सपा नेता विजय रावत व ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन
इस दौरान सपा नेता विजय रावत व ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन
बोलता सच देवरिया, बरहज विधानसभा क्षेत्र की जर्जर पड़ी सड़कों की मरम्मत व बनाने की माँग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ करूअना चौराहे पर दो घंटे तक भिक्षाटन कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है जिसका जिता जागता सबूत पी डब्लू डी विभाग है जिसमें जिस सड़क के लिए पैसा आता है उस सड़क पर न ख़र्च कर किसी दुसरे सडक पर लगा दिया जाता है यह बहुत ही दुखद बात है हम समाजवादी लोग ग्रामीणों के साथ पिछले आठ सालो से इस सड़क को बनाने की माँग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन करते रहे लेकिन प्रशासन व उत्तर प्रदेश का पी डब्लू डी विभाग सुनने का नाम नहीं ले रहा है और अधिकारी व विभाग के कर्मचारिय सिर्फ़ झुठ आश्वासन दे रहे हैं। वही सपा नेता रणविजय सिंह व सत्येन्द्र यादव ने कहा की जब इस सड़क का पैसा दुसरे सडक पर खर्च कर दिया गया तो फिर पैंतालीस दिन में कैसे सड़क बन जाएगी अब तो सड़क बनाने की लम्बी प्रक्रिया हो गई है, अब बरसात आ जाएगी और फिर बहाने मिल जाएंगे, इस लिए अधिकारी व भाजपा के लोग जनता को गुमराह न करे और जल्द से जल्द सड़क बनाने की व्यवस्था कर। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड सत्येंद्र यादव दिनेश कुमार, रणविजय सिंह, राजन सिंह, राजेश चौहान, सुनिल ठाकुर, राहुल सिंह, आदित्य कुमार, आलोक तिवारी, राकेश तिवारी, संजय शर्मा, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें- संभावित हड़ताल से पहले देवरिया डीएम सतर्क, भटवलिया विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण कर दिए निर्देश

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “भिक्षाटन कर सड़क की माँग — करूअना चौराहे पर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन”

Leave a Comment