Breaking News

नदी में डूबते दोस्त को बचाने में गई दो जानें, देवरिया में हादसा

समस्याओं के समाधान

एकौना (देवरिया)। राप्ती नदी में नहाने के दौरान डूब रहे एक किशोर को बचाने में दो अन्य किशोरों की डूबने से मौत हो गई। डूब रहा किशोर बच गया। हादसा बुधवार की सुबह करीब 11 बजे डढि़या गांव के पास हुआ। मृतकों में एक एकौना क्षेत्र के भिरवा और दूसरा गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के खुटभार गांव का रहने वाला था।

ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी समर (12) पुत्र गिरीश बुधवार को डढि़या गांव के पास राप्ती में नहा रहा था। गहराई में जाने के कारण वह डूबने लगा। उसे डूबता देख क्षेत्र के भिरवा गांव का रहने वाला सुजीत साहनी (17) पुत्र राजेश बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। बहाव तेज होने के कारण दोनों डूबने लगे। इसी दौरान नदी के दूसरे छोर पर कंसासुर गांव के घाट पर गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के खुटभार निवासी प्रियांशु (15) पुत्र भोला पासवान मौजूद था। दो लड़कों को डूबता देख उन्हें बचाने के लिए वह भी नदी में कूद पड़ा। नदी में तीन लड़कों के डूबने के सूचना पर आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुट गई।

समर किसी तरह बचकर नदी के किनारे पहुंच गया और उसकी जान बच गई जबकि उसे बचाने के लिए कूदे सुजीत और प्रियांशु डूब गए। गांव के लोगों ने दोनों को नदी से निकाला। सुजीत को उसके परिजन सीएचसी रुद्रपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रियांशु के परिजन उसे बड़हलगंज सीएचसी ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


ये भी पढ़े : मंदिर अधिवक्ता से मारपीट का विवाद, पुलिस ने दर्ज किया 50 नामजद व नामहीन के खिलाफ केस

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “नदी में डूबते दोस्त को बचाने में गई दो जानें, देवरिया में हादसा”

Leave a Comment