
देवरिया मोतीपुर : जीवन की सबसे गहरी छांव, माँ… आज उस ममता की मूरत ने दुनिया को अलविदा कह दिया। क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी और पूर्व प्रधान वासिम अहमद की पूज्य माता का देहांत रविवार रात्रि लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। जिनको गावं के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया उनके जाने से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गाँव में शोक की लहर है। एक माँ जो हर सुख-दुख में अपने परिवार की ढाल बनी रहीं, जिनकी छवि गाँव की बुज़ुर्ग पीढ़ी में आदर्श बन चुकी थी – आज उन्होंने चिरनिद्रा में विलीन होकर सभी को एक खालीपन का अहसास दे दिया। गाँव की गलियों से होते हुए जब अंतिम यात्रा निकली, तो हर आँख नम थी और हर दिल भावुक। स्त्रियाँ द्वार पर नम आँखों से उन्हें विदाई देती रहीं, तो बुजुर्ग उनकी यादों में डूबे रहे।
स्थानीय कब्रिस्तान में धार्मिक विधियों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
1 thought on “माँ की ममता ने कहा अलविदा: समाजसेवी व पूर्व प्रधान की माता का निधन, नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई, सुपुर्द-ए-खाक किया गया”