(बोलता सच) गोरखपुर : मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ अभियान के तहत खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिद और उसके दो सगे भाइयों को मिलावटी पनीर बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने सोमवार को मोहम्मद खालिद के साथ ही पांच अन्य लोगों के खिलाफ मिलावटी पनीर बेचने के आरोप में केस दर्ज कराया था। खालिद हरियाणा के दो भाइयों के साथ ही अन्य लोगों को शामिल कर मिलावटी पनीर का धंधा चला रहा था। बीते 20 मई को उसके पनीर निर्माण स्थल पर छापा मारा गया था
इलाके में मिलावटी पनीर बेचने के तीन आरोपियों को पिपराइच पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान पिपराइच के बरईपुर निवासी मोहम्मद खालिद, हरियाणा के नूह जिले के पुनहाना थाना क्षेत्र के नई गांव निवासी दो सगे भाइयों मोहम्मद वहीद और शकील के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, खालिद हरियाणा के दोनों भाइयों के साथ मिलकर मिलावटी पनीर का धंधा कर रहा था। तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भिजवा दिया।
2 thoughts on “खालिद सगे भाइयों संग चला रहा था मिलावटी पनीर का कारोबार, तीन गिरफ्तार”