Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों
देवरिया भलुअनी। बादीपुर में शुक्रवार की सुबह 21 वर्षीय नवविवाहिता करिश्मा यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। करिश्मा की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
जानकारी के अनुसार, बादीपुर गांव में करिश्मा की मौत की जानकारी होने पर दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई। मायके पक्ष के लोग भी पुत्री के ससुराल पहुंच गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। लोगों के अनुसार, मायके पक्ष के लोग ससुरालियों पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि 13 माह पहले परसियां चौबे के चकियां टोला निवासी रामानंद की पुत्री करिश्मा की शादी बादीपुर गांव निवासी विशाल से हुई थी। इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मौत की वजह तलाशने में लगी है। हालांकि, मायका पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है

इसे भी पढ़ें- प्रशासनिक फेरबदल जारी: यूपी में 8 PCS अफसर बदले, 2 IAS को नया प्रभार

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका”

Leave a Comment