Breaking News

वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम पर सजेगा योग सप्ताह: देवरिया में स्कूलों से ब्लॉक स्तर तक होंगे विविध कार्यक्रम

वन अर्थ वन हेल्थ
बोलता सच : देवरिया में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक हुई। जिले में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम होंगे। महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में सुबह 6 से 8 बजे तक योग सत्र होंगे। आयुष विभाग के प्रशिक्षक योग का प्रशिक्षण देंगे। योग वेलनेस सेंटर और आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर के प्रशिक्षक ग्रामीण स्तर पर योगाभ्यास कराएंगे।
जिला मुख्यालय के सभी विभाग, संस्थान, ब्लॉक और नगर निकायों में योग सप्ताह के दौरान नियमित योग सत्र होंगे। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा। इस वर्ष की थीम ‘योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ है।
सीडीओ ने नगरपालिका को साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। योग दिवस पर ट्रैफिक प्लानिंग की जाएगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी विशाल चौधरी और जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव समेत विभिन्न संस्थाओं के योग प्रशिक्षक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- देवरिया में बिजलीकर्मियों का उग्र विरोध: निजीकरण से नौकरी संकट की आशंका, सड़कों पर उतरे कर्मचारी

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम पर सजेगा योग सप्ताह: देवरिया में स्कूलों से ब्लॉक स्तर तक होंगे विविध कार्यक्रम”

Leave a Comment