बोलता सच : देवरिया में नगर पालिका कार्यालय के पास सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब,एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के कई घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
ट्रांसफार्मर से तेज आवाज और धुएं को देखकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और समय रहते इस पर काबू पा लिया गया।
बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम कर रही है। विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े :
किसानों का लंबा इंतजार: बैतालपुर मिल बंदी पर सरकार खामोश, 168 दिन से जारी आंदोलन