बोलता सच: देवरिया के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के भभतपुरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। बिहार के जहानाबाद निवासी उमेश (45) की तरकुल के पेड़ से गिरकर मौत हो गई। उमेश श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के चकिया कोठी गांव में रहकर ताड़ी उतारने का काम करता था। शुक्रवार की देर रात नशे में धुत कुछ युवक उमेश के पास पहुंचे। वे ताड़ी उतारने की जिद करने लगे। उमेश के मना करने पर युवक उसे जबरदस्ती भगतपुरा गांव ले गए। युवकों ने अंधेरे में उमेश को तरकुल के पेड़ पर चढ़ा दिया। ताड़ी उतारते समय उसका हाथ फिसल गया। वह नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर भभतपुरा गांव के लोगों ने पुलिस को बताया। मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने बिना उचित जांच-पड़ताल के शव को एंबुलेंस में रखवाकर जहानाबाद भेज दिया। इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने विरोध किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकाकर शांत करा दिया। एसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें युवक की मौत की सूचना नहीं मिली है। वे मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।