Breaking News

चलती सवारी बनी निशाना: देवरिया में महिला से लूटा बैग, कैश और मोबाइल गायब

चलती सवारी
बोलता सच: देवरिया के थाना कोतवाली क्षेत्र के परसिया अहिर में लूट की घटना सामने आई है। एक महिला अपनी बहन के साथ ई-रिक्शा में घर लौट रही थी। इस दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। बैग में कुछ नगदी और एक मोबाइल फोन था।

पीड़िता ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़िता से विस्तृत जानकारी ली। अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें काम कर रही हैं।

बोले- पुलिस को दें तत्काल सूचना स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुटी हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


इसे भी पढ़ें-देवरिया के सभी थानों में सहायक दिवसाधिकारी व रात्रिधिकारी की नियुक्ति

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “चलती सवारी बनी निशाना: देवरिया में महिला से लूटा बैग, कैश और मोबाइल गायब”

Leave a Comment