Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना की वापसी: गाजियाबाद में मिले 4 नए केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

उत्तर प्रदेश में कोरोना

गाजियाबाद. यूपी में एक बार फिर कोरोना डरा रहा है. कोरोना की दोबारा वापसी हुई है. प्रदेश में कोरोना के 4 मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है. कोरोना मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग के बीच हड़कंप मच गया है. चार में से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 3 घर पर क्वारंटीन हैं.

इसे भी पढ़ें- नौ दिन में रक्त कैंसर खत्म! भारत के डॉक्टरों ने किया चिकित्सा जगत में नया आयाम स्थापित

बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने कोरोना के चार मरीज मिलने की जानकारी दी है. मिली जानकारी के अनुसार, एक कोरोना पॉजिटिव गाजियाबाद के बृज विहार की 18 वर्षीय युवती है. जिसे सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी. युवती हाल ही में बेंगलूरू से वापस लौटी थी. टेस्ट कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है
वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी दंपति भी पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों भी बेंगलुरु से वापस आए थे, जिनको खांसी और बुखार की समस्या थी. टेस्ट कराने पर दोनों की रिपोर्ट पॉजटिव आई. इसके अलावा गाजियाबाद के वैशाली निवासी 37 साल की एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. 18 वर्षीय युवती को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

ये भी पढ़े :
शिव जी और शनि देव की कृपा पाने का दुर्लभ योग, जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व …

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment