Breaking News

कुशीनगर : जमीन के झगड़े ने ली महिला की जान, हिंसा के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कुशीनगर के जंगल

कुशीनगर के जंगल नौगावां गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चले जिसमें 60 वर्षीय सरस्वती देवी की मृत्यु हो गई। वह खेत से घास लेकर लौट रही थीं जब ईंट लगने से उनकी जान चली गई। परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विशुनुपरा थाना के गांव जंगल नौगावां में शनिवार की सुबह लगभग दस बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चल रहे ईंट पत्थर के दौरान घास लेकर घर जा रही गांव की ही एक वृद्ध महिला शिकार बन गईं। सिर में ईंट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आक्रोशित स्वजन गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर शव रखकर ग्रामीणों संग जाम कर दिए। लगभग एक घंटे बाद पुलिस अधिकारी के समझाने पर माने। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ईंट चलाने के आरोप में एक को हिरासत में लिया है। लगभग 20 मिनट तक हुए इस पथराव के दौरान एक पक्ष से दो लोग घायल भी हुए हैं।
फौज से रिटायर ग्रामवासी चंद्रिका प्रसाद गोंड व तूफानी यादव के बीच एक वर्ष से भूमि के एक हिस्से को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस के कहने पर चंद्रिका उक्त भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी बीच तूफानी यादव, राजेश यादव, सतीश यादव व अनूप यादव निर्माण कार्य रोकने की बात कहते हुए शोर करने लगे।
कार्य न रोके जाने पर ईंट पत्थर चलाने लगे। इस दौरान अपने खेत से घास काटकर आ रहीं 60 वर्षीय सरस्वती देवी के सिर पर एक ईंट आकर लगी और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इससे नाराज स्वजन शव को गांव के मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया और दोषियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सीओ राकेश प्रताप सिंह के आश्वासन के बाद स्वजन माने तो शव को पोस्टमार्टम के लिए किसी तरह भेजा जा सका। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बताए जाने व तहरीर के आधा पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। एक पक्ष से प्रदीप गोंड, सोहन गोंड, हरदयाल कुशवाहा घायल हुए हैं, उनका उपचार चल रहा है।

पुलिस और राजस्व विभाग की लापरवाही में गई महिला की जान

चंद्रिका गोंड और तुफानी यादव के बीच भूमि विवाद को लेकर जब पहली बार चंद्रिका निर्माण कार्य कराने गए तो तुफानी यादव ने पैमाइश कराने के बाद निर्माण कराने को कहा। पैमाइश के बाद निर्माण कार्य कराने पर उन्होंने गांव चकबंदी में होने का हवाला देकर कोर्ट से आदेश लाने को कहा।
कोर्ट से आदेश लेने में सात आठ महीने लग गए। कोर्ट द्वारा निर्माण के लिए दो माह का समय दिया गया था। पुलिस ने इस दौरान चंद्रिका की तहरीर पर तुफानी यादव पर हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, मामला नहीं सुलझाया।
चंद्रिका का कहना है कि, शुक्रवार को थाने में चकबंदी कानूनगो संजय चतुर्वेदी और थाना प्रभारी की अनुमति से आज निर्माण कार्य करा रहा था। पुलिस टीम मुहैया कराने को कहा गया था। सीओ राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि, थाना प्रभारी से बात कर दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-
3395 एक्टिव केस दर्ज, क्या लौट रहा है कोरोना संकट?

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “कुशीनगर : जमीन के झगड़े ने ली महिला की जान, हिंसा के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम”

Leave a Comment