बोलता सच : देवरिया में बैतालपुर चीनी मिल को फिर से चालू करने की मांग को लेकर चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है। किसान और नेता लगातार 168 दिनों से धरने पर बैठे हैं।
कामरेड शिवाजी राय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में चार बार सार्वजनिक मंच से मिल चालू करने की घोषणा की। लेकिन नौ वर्षों से आंदोलन कर रहे किसानों की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। मिल बंद रहने से किसान आर्थिक संकट झेल रहे हैं।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर मिल जल्द शुरू नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरने में रामप्रकाश सिंह, रत्नेश मिश्रा, झाबर पांडे, राजू चौहान समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया।
हरेराम यादव, विजय शंकर कर्मयोगी, रमेश यादव, बकरीदन उर्फ बरकत अली सहित बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय लोग धरने में शामिल हुए। किसानों का कहना है कि चीनी मिल की बहाली से किसानों की समस्याएं हल होंगी। साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। आंदोलनकारियों ने मिल चालू होने तक धरना जारी रखने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़े : बैतालपुर में सड़क बना इथेनॉल का दरिया, टैंकर-डीसीएम की टक्कर से मची अफरा-तफरी
1 thought on “किसानों का लंबा इंतजार: बैतालपुर मिल बंदी पर सरकार खामोश, 168 दिन से जारी आंदोलन”