Breaking News

गोरखपुर के पांच इलाकों के मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 21 दिन बंद रहेंगी चिकन शॉप

गोरखपुर के पांच
गोरखपुर: शहर में 21 दिनों तक मुर्गा की बिक्री नहीं होगी। नगर निगम क्षेत्र के पांच जगहों से सैंपल के तौर पर लिए गए मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने शहर के समस्त लाइव बर्ड मार्किट (जीवित मुर्गा बेचने की दुकान) अगले 21 दिन तक बन्द रखने का निर्देश दिया है।
चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की वजह से पशुओं की मौत होने पर नगर निगम द्वारा बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए शहर के विभिन्न इलाकों से सैंपल के तौर पर मुर्गा कलेक्ट कराए गए थे। उक्त सैंपल को सघन परीक्षण के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएसएचएडी) भोपाल भेजा गया था। जिनमें झुंगिया बाजार, एल्यूमिनियम फैक्ट्री, तारामण्डल, भगत चौराहा, शहीद अशफाक उल्लाह खॉ प्राणि उद्यान केन्द्र के सैंपल एवियन इन्फुलुएन्जा एस5एन1 व 1एच9एन2 पाजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा जिला स्तरीय रैपिड रिस्पान्ड टीम क्रियाशील कर दी गयी है। पशु चिकित्सालय सदर पर कन्ट्रोल रूम क्रियाशील कर दी गई है, जिसके प्रभारी डा मनीष चन्द्र जिनका मोबाइल हैं। वहीं विकास खण्ड स्तर पर भी रैपिड रिस्पान्ड टीम को क्रियाशील कर दिया गया है।
संक्रमित इलाके में मुर्गों नष्ट करने का काम शुरू
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिले के संक्रमित एरिया के 01 किमी की परिधि में समस्त जीवित पक्षियों के कलिंग, मारने एवं पूरे इलाके को विसंक्रमित करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। गोरखपुर शहर के समस्त लाइव बर्ड मार्किट (जीवित मुर्गा बेचने की दुकान) अगले 21 दिन तक बन्द रहेगें। वहीं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि किसी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।
पोल्ट्री फार्मों से इकट्ठा नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विभिन्न पोल्ट्री फार्मों से बर्ड फ्लू जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किये गये। उक्त सैंपल को बर्ड फ्लू जांच के लिए कैडरेड/आरडीडीएल/बीएसएल तीन आईवीआरआई, इज्जतनगर बरेली को भेजा गया। जिसकी जॉच रिपोर्ट निगेटिव आई है।गोरखपुर जिले से कुल 1328 और गोरखपुर बस्ती मण्डल से कुल 1470 सैंपल की जांच कराई गई थी।

इसे भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरता का आरोप: प्रधान ने एसपी से की शिकायत, पति और ससुर के टूटे पैर

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “गोरखपुर के पांच इलाकों के मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 21 दिन बंद रहेंगी चिकन शॉप”

Leave a Comment