उत्तर प्रदेश लखनऊ। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सैनिकों के शौर्य को नमन किया गया। इस दौरान सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल को सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से गोमतीनगर स्थित उर्दू अकादमी के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्र के स्वाभिमान का प्रतीक बताया। इस ऑपरेशन के बाद पूरी दुनिया ने भारत की ताकत महसूस की।
पाठक ने कहा कि अखिलेश जायसवाल ने पूरे जायसवाल समाज का नाम रोशन किया है। भाजपा नेता एडवोकेट प्रदीप सिंह बब्बू ने अखिलेश जायसवाल को वकीलों के हर वर्ग का पसंदीदा नेता बताया। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार महेंद्र जायसवाल, एमएल गुप्ता आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महानगर अध्यक्ष दीपू जायसवाल ने किया।
1 thought on “भारत की सैन्य शक्ति का परिचायक बना ऑपरेशन सिंदूर, विश्व हुआ प्रभावित”