देवरिया बरियारपुर। थाना क्षेत्र की एक महिला ने दुकानदार पर अपने बेटे- बेटियों के शादी में बाधा डालने का आरोप लगाया है। इससे नाराज दुकानदार ने रविवार को लाहिलपार में महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
शहर के सोमनाथ नगर निवासी आशा देवी पत्नी शिवनारायण मद्धेशिया ने आरोप लगाया है कि बघौचघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार निवासी एक शख्स से रिश्ता टूट चुका है। इससे नाराज होकर वह बेटे-बेटियों की शादी में बाधा डाल रहा है। वह नए रिश्ते को तोड़ने का काम कर रहा है। आशा ने बताया कि रविवार को लाहिलपार में उसके मिष्ठान की दुकान पर गई। वह देखते ही भड़क गया और मारपीट कर घायल कर दिया। एसओ त्रिवेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि पीड़ित महिला का मंगलवार को मेडिकल कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
2 thoughts on “विवाह में अड़चन डालने का मामला, परिजनों ने की शिकायत”