बोलता सच : पैकौली। सुरौली थाना क्षेत्र के सिसवा और पैकौली गांव के बीच में थाने के तिराहे मोड़ के पास हुई बैंककर्मी से लूट मामले में पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्रामीण क्षेत्र से वसूली कर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के सहायक ऋण प्रबंधक से 83 हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
भुजौली कॉलोनी देवरिया के एक प्राइवेट फाइनेंशियल बैंक के सहायक ऋण प्रबंधक आशुतोष पाठक ग्राम गाजर जगदीश थाना बांसगांव गोरखपुर के रहने वाले हैं। इनके बैंक के माध्यम से ग्रामीण तथा शहरी महिलाओं का समूह संचालित होता है, जिससे ऋण वितरण किया जाता है। इसकी वसूली सप्ताह में एक बार की जाती है। ऋण वसूली के लिए ही वह सोमवार की सुबह सुरौली थाना क्षेत्र के कई गांवों में गए थे। वह शाम को नकडीहा गांव से वसूली कर वापस देवरिया जाने के लिए अपनी बाइक से लौट रहे थे। वह अभी सिसवा और पैकौली गांव के बीच थाने की तरफ जाने वाले तिराहा मोड़ पर पहुंचे थे, इसी बीच उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया और रुक कर बात करने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाश पीठ पर टंगा बैग छीनकर पैकौली-सुरौली की तरफ भाग निकले। उन्होंने शोर मचाते हुए पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश भागने में सफल हो गए। आरोप है कि बैग में 83 हजार रुपये नकद, बायोमेट्रिक मशीन, टैब और अन्य आवश्यक कागजात थे। पुलिस ने जांच कर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानेदार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।