Breaking News

न्यू कॉलोनी देवरिया में चालान की बौछार, सड़क किनारे पार्किंग बनी मुसीबत

पुलिस अधीक्षक
(बोलता सच )देवरिया : पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज यातायात पुलिस द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने किया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था।
चेकिंग अभियान के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेल्मेट, नाबालिग चालकों तथा तीन सवारी बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त न्यू कॉलोनी क्षेत्र में नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर भी कार्यवाही की गई। इस अभियान में कुल 82 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 9 वाहनों को सीज किया गया। साथ ही, वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों के पालन हेतु जागरूक भी किया गया। देवरिया पुलिस विभाग द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की कार्रवाइयों से न केवल सड़क सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि आम जनमानस में नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

इसे भी पढ़ें-
खालिद सगे भाइयों संग चला रहा था मिलावटी पनीर का कारोबार, तीन गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment