Breaking News

बेकाबू रफ्तार ने ली तीन जानें, मासूम भी हादसे का शिकार

बेकाबू रफ्तार

बहराइच/मटेरा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे युवक व मासूम के साथ तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मृतक युवक के पिता गंभीर हैं। उन्हेंं इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। हादसे में मरे युवक का विवाह 29 मई को होना था। इससे परिवार में व्याप्त शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघौली निवासी हरिदयाल (25) का 29 मई को विवाह था। जबकि 24 को तिलक होना था। घर में इसकी तैयारियां जोरों पर थी। सोमवार को हरिदयाल अपने पिता बहादुर (50) के साथ अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले थे। कार्ड बांटने के बाद घर लौटते समय मटेरा चौराहा-असवा मोहम्मदपुर मार्ग पर बाइक को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। इससे हरिदयाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायल बहादुर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, बहराइच में भर्ती कराया। आरोपी ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। हरिदयाल के मौत की सूचना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।


 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment