Breaking News

मोहद्दीपुर उपकेंद्र को मिलेगा नया ट्रांसफार्मर, पुराना नहीं हो सका दुरुस्त

वज्रपात के कारण
गोरखपुर। वज्रपात के कारण बुधवार को खराब हुए मोहद्दीपुर उपकेंद्र के पांच एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर की मरम्मत बृहस्पतिवार को भी नहीं हो सकी। ऐसे में अब नया ट्रांसफार्मर मंगाया जा रहा है जिसे पुराने ट्रांसफार्मर की जगह पर लगाकर आपूर्ति बहाल की जाएगी। हालांकि 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मरों से ज्यादातर क्षेत्रों बिजली आपूर्ति रोटेशन में की जा रही है।
बता दें कि वज्रपात से बुधवार की सुबह 10.30 बजे के करीब मोहद्दीपुर उपकेंद्र का पांच एमवीए व 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गय था। कर्मचारियों ने 10 एमवीए का पॉवर ट्रांसफार्मर बुधवार शाम ठीक कर दिया। इससे आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन, पांच एमवीए का पॉवर ट्रांसफार्मर नहीं ठीक हो सका था। बृहस्पतिवार को मोहद्दीपुर व बिछिया के उपभोक्ताओं को कुछ घंटे परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े : सरकारी कर्मचारी को धमकी, लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा
मोहद्दीपुर के अधिशासी अभियंता लवलेश कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति की जा रही है। नया पॉवर ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है जल्द ही लगा दिया जाएगा। वहीं चौरीचौरा के सरदारनगर के टेलनापार में 11 केवी लाइन पर सुबह 7:05 बजे पेड़ गिर जाने से आपूूर्ति बाधित हो गई। 11:45 बजे पेड़ को हटाया गया जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। वहीं सूर्य विहार फीडर में सुबह 6:55 पर इंसूलेटर पंचर हो जाने से पांच घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली और पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ा। बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने बताया कि सूर्यविहार में इंसूलेटर पंचर हो गया था जिसे तत्काल कर्मचारी लगाकर सही करवाया गया। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। वहीं रानीडीहा, खोराबार में मोबाइल टॉवर पर आकाशीय बिजली गिरने से टाॅवर में लगा बैट्री बैंक, रेक्टिफायर मॉड्यूल, डीजी बैट्री, ऑटोमेशन डिवाइस समेत कई उपकरण खराब होने की भी जानकारी मिली।

ये भी पढ़े : मौसम में बदलाव, पारा गिरा; जानिए कब तक बना रहेगा ऐसा मौसम

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment