बोलता सच देसही देवरिया। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने सोमवार को देसही देवरिया विकास खंड क्षेत्र के चार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। अव्यवस्था और गंदगी देखकर नाराजगी जताई। अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन काटने के निर्देश दिए। देसही देवरिया विकास खंड के पिपरा दौलाकदम गांव स्थित सीएचसी का सोमवार को सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। इसके अलावा देसही देवरिया पीएचसी, हेतिमपुर नगर पंचायत स्थित पीएचसी, समोगर पीएचसी पहुंचे। इन जगहों पर डॉक्टर सहित कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन पर सख्त कार्रवाई की बात कही। अव्यवस्था और गंदगी को लेकर फटकार लगाई। कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा।
सीएचसी पर प्रसव की कम संख्या को लेकर स्टाफ नर्सों को चेतावनी दी। अप्रैल माह से अब तक की व्यक्तिगत प्रसव संख्या का विवरण नामवार मांगा। उन्होंने लाभार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा। कहा कि लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
1 thought on “अनुपस्थित कर्मचारियों को चेतावनी: वेतन कटौती के आदेश जारी”