देवरिया पैकौली। सुरौली थाना क्षेत्र के देवरिया-रुद्रपुर मार्ग के मंगरू चौराहा मोड़ पर बुधवार की रात में आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सरौरा तिवारी टोला गांव निवासी सरवन राजभर (38) पुत्र स्वर्गीय बृज किशोर राजभर मजदूरी करता था। बुधवार की रात वह बाइक से सरौरा चौराहे से घर जा रहा था। मंगरु चौराहा मोड़ पर देवरिया की तरफ से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वह दो भाइयों में छोटा था।