Breaking News

भूटान की राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम देवरिया में सम्मानित, डीएम ने किया सम्मान

भूटान की राष्ट्रीय
बोलता सच : देवरिया में पहली बार विदेशी राष्ट्रीय टीम ने प्रशिक्षण शिविर लगाया है। भूटान की राष्ट्रीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम 18 मई से 12 जून 2025 तक ग्राम कन्हौली स्थित संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान में प्रशिक्षण ले रही है। टीम एशिया कप-2025 की तैयारी कर रही है। यह प्रतियोगिता 14 से 19 जून 2025 तक सिंगापुर में होगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने टीम के छह सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।
सम्मानित खिलाड़ियों में मुख्य कोच अजीत, काजांग दोरबू, तंडिन दोरजी, खेंड्रुप, त्शिवांग दोरजी और डोलमा दोरजी शामिल हैं। भूटान की टीम ने संस्थान की आधुनिक सुविधाओं की सराहना की। संस्थान में 3D रिंग शॉट वीडियो विश्लेषण, हृदय गति निगरानी और फोर्स प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कोच संजीव सिंह और अजीत के तकनीकी मार्गदर्शन से टीम को लाभ मिल रहा है।
जिलाधिकारी ने टीम को एशिया कप के लिए शुभकामनाएं दीं। भविष्य में फिर देवरिया आने का निमंत्रण दिया। मिक्स्ड कंपाउंड टीम इवेंट को लॉस एंजेलेस-2028 ओलंपिक में भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह और जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें- शादी, हनीमून और षड्यंत्र… राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम से जुड़े 10 बड़े खुलासे, जो रोंगटे खड़े कर देंगे

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “भूटान की राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम देवरिया में सम्मानित, डीएम ने किया सम्मान”

Leave a Comment