(बोलता सच)देवरिया। सदर तहसील के नायब नाजिर को पांच दिन से पुलिस हिरासत में रखने के विरोध में बुधवार को उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी डीएम दिव्या मित्तल से मिले। डीएम ने विधिक प्रक्रिया का पालन कराने का आश्वासन दिया। इससे पहले उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ की बैठक कलक्ट्रेट स्थित संघ भवन में हुई। इसमें सदर तहसील से टैबलेट चोरी पर चर्चा की गई। कहा गया कि कलक्ट्रेट के वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव सदर तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात हैं। उन पर गलत तरीके से चोरी का आरोप लगाया गया है। नायब तहसीलदार रामपुर कारखाना व तहसीलदार देवरिया पे बिना किसी उच्चाधिकारी से जांच कराए एक पक्षीय कार्रवाई की है।
इसके बाद संगठन के अध्यक्ष दिनेश मणि त्रिपाठी व मंत्री मनोज कुमार के नेतृत्व में कर्मचारी डीएम दिव्या मित्तल के कार्यालय कक्ष में पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। डीएम को बताया कि सदर कोतवाली में पुलिस 24 मई से राकेश श्रीवास्तव को बैठाए है। इस दौरान सुशील श्रीवास्तव, आरपी सिंह, विनोद प्रताप बहादुर सिंह, राज बहादुर, सौरभ श्रीवास्तव, सुजीत वर्मा, नर्वदेश्वर श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद रहे।
2 thoughts on “नायब नाजिर की हिरासत पर नाराज़गी: कर्मचारियों ने डीएम से की मुलाकात, जताया विरोध”