बोलता सच देवरिया(27 मई 2025): तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा बाजार में चोरी की वारदात नहीं थम रही. चोरो ने पुलिस को दे रखी है खुली चुनौती कल तक रात में ताला तोड़ बदमाश चोरी कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को चोरों ने दिन- दहाड़े रंजन मद्देशिया के दुकान में धाबा बोल दिया जो बीच बाजार पथरदेवा स्टेट बैंक के एटीएम के ठीक सामने उदय ज्वेलर्स व साड़ी सेंटर के नाम से स्थित है 27 मई 2025 सुबह 11 बजे के करीब जहा चोरों ने कुछ देर ग्राहक होने का नाटक किया उसके बाद दुकानदार से साड़ी दिखने को बोला इस बीच दुकानदार को व्यस्त देखकर चोरों ने काउंटर में रखा आभूषण से भरा बैग लेकर भागने लगे व दुकानदार के शोर मचाने पर आस पास के लोगो ने दौड़ा कर एक को ही पकड़ा तथा दूसरा भागने में सफल रहा दुकानदार के द्वारा बताया जा रहा है की बैग में 40 ग्राम सोना था लोगो ने पकडे गए चोर को तरकुलवा पुलिस के हवाले किया व दुकानदार के तहरीर पर मुकदमा लिखा गया
1 thought on “तरकुलवा में बेखौफ चोरों का आतंक, पुलिस को खुली चुनौती”