बोलता सच: तरकुलवा जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने की कवायद शुरू हो गई। इसके लिए तरकुलवा को नया पुलिस सर्किल बनाया जाएगा, जो जिले का छठवां पुलिस सर्किल होगा।
इसमें रामपुर कारखाना, महुआडीह, तरकुलवा और बघौचघाट थाने शामिल किए जाएंगे। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
मालूम हो कि वर्तमान में जिले में पांच पुलिस सर्किल है। इसमें देवरिया सदर, सलेमपुर, भाटपार रानी, बरहज और रुद्रपुर शामिल हैं। पिछले चार साल में जिले में छह नए थाने खुले हैं।
इसमें पांच थाने जिला मुख्यालय से 15 किमी के दायरे में हैं। एक थाना श्रीरामपुर बिहार प्रांत की सीमा पर है, जो जिला मुख्यालय से 60 किमी की दूरी पर है।
नए थानों के खुलने पर देवरिया सदर पुलिस सर्किल पर काम का बोझ काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने तरकुलवा में नया पुलिस सर्किल बनाने की योजना तैयार की है। तरकुलवा के पुलिस सर्किल बन जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली में काफी हद तक बदलाव आएगा।
1 thought on “तरकुलवा को मिला नया दर्जा, बनेगा देवरिया का छठा पुलिस सर्किल”