बोलता सच देवरिया। देवरिया-रुद्रपुर मार्ग के काली मंदिर के पास मजदूरी कर मंगलवार की देर शाम को बाइक से वापस घर जा रहे मजदूर को सामने से आ रहे ट्रक ने रौद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगिरो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सुरौली थाने की पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की। सुरौली थाना क्षेत्र के तिवई टोला बिनदवलिया के लल्लन निषाद 45 वर्ष पुत्र महगी निषाद देवरिया जाकर लकड़ी काटने कार्य करता है। मंगलवार की सुबह ही वह देवरिया मजदूरी करने आया था और देर शाम को वह घर वापस जा रहा था।
इसी बीच सुरौली थाना क्षेत्र के देवरिया रुद्रपुर मार्ग के काली मंदिर के पास पहुंचा था कि सड़क किनारे पाइप डालने के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक के आगे चली गई और तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौद दिया।
घटना में उसके और बाइक के चिथड़े उड़ गए। मौके पर उसकी मौत हो गई। कुछ देर के लिए इस मार्ग पर भीड़ इकट्ठी हो गई। रास्ते में गुजर रहे लोगों ने
पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे सुरौली थानाध्यक्ष हवलदार राम ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। उधर सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटी और तीन बेटे हैं। उधर घटना स्थल पर लोग यह कह रहे थे कि अगर गढ्ढा इसी तरह रहा तो और भी घटनाएं हो सकती है।
2 thoughts on “पेड़ काट रहे मजदूर को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत”