Breaking News

देवरिया में ग्राम चौपाल का आयोजन: 53 में से 35 शिकायतों का मौके पर निस्तारण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दलित बस्ती का किया निरीक्षण

Bolta Sach
|
देवरिया में ग्राम चौपाल
बोलता सच : देवरिया के सदर विकास खंड के ग्राम बरईठा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने जन समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि समस्याओं को शांति से सुनकर ही उनका समाधान किया जा सकता है। कार्यक्रम में कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 35 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। श्रुति शर्मा ने दलित बस्ती का दौरा कर वहां की समस्याएं सुनीं। उन्होंने नाली जैसी बुनियादी समस्याओं का तत्काल समाधान किया।

इन लोगों की रही मौजूदगी

कार्यक्रम में प्रभारी खंड विकास अधिकारी गंगेश शुक्ल, बाल विकास परियोजना अधिकारी दयाराम और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इनमें सहायक विकास अधिकारी मनीष त्रिपाठी, सत्य प्रकाश जायसवाल और राम प्रकाश त्रिपाठी शामिल थे। ग्राम सचिव विरेंद्र सिंह के अलावा कई स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

और भी पढ़ें : HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस के सर्वेयर व अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैया से पॉलिसी होल्डर परेशान

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “देवरिया में ग्राम चौपाल का आयोजन: 53 में से 35 शिकायतों का मौके पर निस्तारण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दलित बस्ती का किया निरीक्षण”

Leave a Comment