बोलता सच अहमदाबाद : Ahmedabad Plane Crash, गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में आज लगातार एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसे उमाशंकर सिंह नामक यूजर ने शेयर किया है इस वीडियो को लेकर दावा किय जा रहा है कि यह शख्स हादसे के समय विमान से कूद गया था और इसकी जान बच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 11A सीट पर सफ़र कर रहे रमेश विश्व कुमार ने मौत को मात दी है। इस शख्स ने विमान से कूद कर बचाई अपनी जान बचा ली है।
आकाश वत्स ने किया बड़ा दावा
इसके पहले ही आज अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर आकाश वत्स नामक एक यूजर ने बड़ा दावा किया था। उसने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ‘मैं अहमदाबाद से उड़ान भरने से 2 घंटे पहले उसी विमान में था। मैं DEL-AMD से आया था। मैंने उस जगह पर कुछ असामान्य चीजें देखीं। साथ ही उसने यह भी लिखा कि मैनै एयर इंडिया को ट्वीट करने के लिए एक वीडियो बनाया। मैं और अधिक जानकारी देना चाहता हूँ। कृपया मुझसे संपर्क करें।”
और भी पढ़े : अहमदाबाद विमान हादसे में सभी 242 लोगों की मौत, DNA टेस्ट के बाद होगी शवों की पहचान