बोलता सच देवरिया (पथरदेवा)। क्षेत्र के होनहार छात्र आदित्य तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्ष 2024 में आयोजित बायोलॉजी ओलंपियाड परीक्षा में आदित्य ने प्रदेश स्तर पर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया, वहीं जेईई मेन्स 2025 में उन्होंने 97 परसेंटाइल का शानदार स्कोर हासिल किया। अब उन्होंने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित NEET परीक्षा भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
- बायोलॉजी ओलंपियाड(एनएसईबी)2024 में प्रदेश का टॉपर रहा।
- पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) गोरखपुर से की थी नीट परीक्षा की तैयारी।
- कृषिमंत्री,जिलापंचायत सदस्य,चेयरमैन के साथ क्षेत्रीय लोगों ने दी बधाई।
आदित्य तिवारी का पूरा परिवार
विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के कंठीपट्टी के रहने वाले निखिलेश त्रिपाठी गोल्डी बाबा जो दैनिक जागरण के संवाददाता है पत्नी रंजना परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका है। इनका बड़ा बेटा आदित्य तिवारी जो गोरखपुर में रह कर पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) इंटर की पढ़ाई के साथ ही नीट की तैयारी भी किया करता था।इसने पहली बार वर्ष 2025 की नीट परीक्षा दी थी। पहले प्रयास में ही इसने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।इसके पूर्व आदित्य ने बायोलॉजी ओलंपियाड(एनएसईबी)2024 में प्रदेश का टॉपर रहा था ।

इसमें जेई वर्ष 2025 की भी परीक्षा में शामिल होकर मेंस की परीक्षा 98 प्रतिशत परसेंटाइल से उत्तीर्ण की थी। आदित्य पहले प्रयास में ही उसने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दादा डा जय कृष्ण तिवारी भी चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े होने के साथी मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं, दादी ज्ञानमती देवी गृहणी, बड़े पिताजी अखिलेश तिवारी व योगेश तिवारी दोनों लोग आर्मी में है।

1 thought on “पथरदेवा के लाल का कमाल: संघर्ष से सफलता तक, आदित्य तिवारी की ट्रिपल जीत—NEET, JEE और ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन”