बोलता सच देवरिया : देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में बाइक से घर लौट रहे एक व्यवसायी के बेटे को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। कमर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज, फिर गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अंततः लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया। युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
बाइक ओवरटेक कर मारी गोली
घटना रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मझरटिया गांव की है, जहां के निवासी संतोष मद्धेशिया डुमरी चौराहे पर कपड़े की दुकान चलाते हैं। उनका 18 वर्षीय पुत्र अजय मद्धेशिया रविवार देर रात किसी कार्य से जिला मुख्यालय से लौट रहा था। जैसे ही अजय बैकुंठपुर स्थित एंप्लॉयमेंट ऑफिस के पास पुलिया के करीब पहुंचा, बदमाशों ने उसकी बाइक ओवरटेक कर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और तड़पने लगा।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन, हालत गंभीर
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। अजय ने स्वयं ग्रामीणों से गोली लगने की बात कही और परिजनों को सूचना देने की बात कही।सूचना पर पिता संतोष मद्धेशिया सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, और फिर लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया। कमर में गोली फंसी होने के कारण ऑपरेशन की जरूरत बताई गई है।
पुलिस को घटना की जानकारी सोमवार की देर शाम को दी गई।रामपुर कारखाना प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया कि परिजनों ने घायल युवक को सूचना दिए बिना गोरखपुर ले गए। अब तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। घटना की गहराई से जांच की जा रही है।