Breaking News

मंदिर अधिवक्ता से मारपीट का विवाद, पुलिस ने दर्ज किया 50 नामजद व नामहीन के खिलाफ केस

Bolta Sach
|
समस्याओं के समाधान

देवरिया। श्रीमनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर के भूमि में बुधवार को मंदिर के अधिवक्ता की पिटाई कर दी।
इससे नाराज अधिवक्ता कोतवाली पहुंच गए। अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने एक नामजद व 50 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
बांस देवरिया निवासी प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव ने तहरीर में कहा है कि वह मंदिर पक्ष के अधिवक्ता हैं। मंदिर के छोटे महंत राजेश नारायण ने सुबह करीब 10 बजे फोन कर सूचना दी कि जमीन की नायब तहसीलदार नापी कर रहे हैं। उनके बुलाने पर मौके पर पहुंचा। वहां मौजूद व्यक्ति से परिचय पूछा तो उन्होंने नायब तहसीलदार बताया। अपना परिचय दिया।
अधिवक्ता का आरोप है कि वहां मौजूद राज्यमंत्री के कुछ समर्थक जमीन की नापी नहीं होने दे रहे थे। इस पर वह नायब तहसीलदार से बात कर रहे थे।
इसी बीच राज्यमंत्री के समर्थकों में से वीरेंद्र कुशवाहा और 50 अन्य लोगों ने गाली देते हुए हथियारों से हमला कर दिया। कोतवाली ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर वीरेंद्र कुशवाहा व अज्ञात 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


ये भी पढ़े : रोजी-रोटी की लड़ाई: पटरी व्यवसायी पुरानी जगह पर दुकान लगाने को अड़े

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “मंदिर अधिवक्ता से मारपीट का विवाद, पुलिस ने दर्ज किया 50 नामजद व नामहीन के खिलाफ केस”

Leave a Comment