संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़: फॉरेंसिक टीम ने की जांच, पिता की तहरीर पर बहू और दो दोस्त हिरासत में
Bolta Sach
|
Published On: June 6, 2025 1:42 am
बोलता सच: सलेमपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक अजीत शाह के पिता अशोक गोंड की शिकायत पर पुलिस ने बहू और दो दोस्तों को हिरासत में लिया।
घटना 30 मई की है। सुबह 11 बजे मृतक की पत्नी रानी देवी ने फोन कर बताया कि अजीत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार जब मौके पर पहुंचा तो अजीत बिस्तर पर बेहोश पड़े थे। वहां उनकी पत्नी और दो दोस्त मौजूद थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बहू और दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रामपुर बुजुर्ग निवासी राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पांच दिन बाद उन्हें शांति भंग में चालान कर छोड़ दिया गया।
मृतक के परिजनों में आक्रोश है। गुरुवार को मृतक के भाई रिंकू कुमार गोंड और बहन किरन कुमारी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि मृतक अजीत अपनी पत्नी और दो बच्चों – 6 वर्षीय आरुषि और 5 वर्षीय अयान के साथ सलाहबाद में किराए के मकान में रहते थे। वह मोबाइल पार्ट्स का व्यवसाय करते थे और बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए वहां रह रहे थे।
1 thought on “संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़: फॉरेंसिक टीम ने की जांच, पिता की तहरीर पर बहू और दो दोस्त हिरासत में”