बोलता सच बरवापट्टी। स्थानीय क्षेत्र के अमवादीगर गांव में अंत्योदय कार्डधारकों ने छह माह से चीनी नहीं मिलने पर शनिवार को कोटेदार के खिलाफ हंगामा किया। उनका कहना था कि छह महीने में दो बार चीनी मिलती है, मगर इस बीच छह महीने में एक बार भी चीनी नहीं मिली है। राशन देने के बाद कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि अभी चीनी नहीं आई है, जैसे आएगा आप लोगों को दे दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा कि दो बार से इसी आश्वासन के बाद अब कार्डधारकों का सब्र टूट गया। लोगों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में कलावती देवी, हठिया देवी, बसरी, जियुति, रीना, रुमाली, मुक्ति, रजली, गंगाजली, चंदा शामिल रहे। कार्डधारकों ने कोटेदार के खिलाफ जिला पूर्ति निरीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी। इस मामले की जानकारी करके उचित कार्रवाई की जाएगी।